नौगढ़ में दो थानाध्यक्षों ने दे दिया चेतावनी, बारावफात पर नहीं निकलेगा जुलूस

सर्किल नौगढ़ में एसपी अमित कुमार के निर्देश पर कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कराने हेतु  इस बार  बारावफात और वाल्मीकि जयंती के मौके पर सार्वजनिक जुलूस नहीं निकाले जाएंगे। 

 

बारावफात और वाल्मीकि जयंती के मौके पर नहीं निकाले जाएंगे सार्वजनिक जुलूस

मस्जिदों में पांच से अधिक लोग नहीं पढ़ेंगे नमाज

वा डीजे पर भी रहेगी पाबंदी


चंदौली जिले के सर्किल नौगढ़ में एसपी अमित कुमार के निर्देश पर कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कराने हेतु  इस बार बारावफात और वाल्मीकि जयंती के मौके पर सार्वजनिक जुलूस नहीं निकाले जाएंगे। 

आपको बता दें कि थाना नौगढ़ के सभागार और चकरघट्टा थाने  में आयोजित पीस कमेटी  की बैठक में थाना प्रभारी राजेश सरोज ने  मौजूद संभ्रांत लोगों से कहा कि बारावफात और वाल्मीकि जयंती पर न तो जुलूस निकाले जाएंगे और न ही कोई कार्यक्रम होंगे। मस्जिदों में पांच से अधिक लोग नमाज नहीं पढ़ेंगे। हो सके तो अपने घरों की सजावट कर वहीं पर त्योहार मनाएं। नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। 

थाना चकरघटृटा में थानाध्यक्ष  दीनदयाल पांडेय ने पीस कमेटी की बैठक में आए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और संभ्रांत नागरिकों का आभार जताया और त्योहार पर शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि दुनिया भर में कोरोना से दहशत है। भारत जैसे बड़े मुल्क में शासन की गाइडलाइन और एहतियात बरतने से ही यहां कोरोना पर नियंत्रण किया जा सका है, लेकिन अभी इसका खतरा टला नहीं है। इसी को देखते हुए बारावफात और वाल्मीकि जयंती के जुलूस पर पाबंदी लगाई है, ताकि सामाजिक दूरी का पालन कर कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। इसके अलावा डीजे पर भी पाबंदी रहेगी।

इस बैठक में प्रमुख रूप से चौकी इंचार्ज चंद्रप्रभा रामनयन यादव, चौकी इंचार्ज औरवाटांड़ अलख नारायण, चौकी इंचार्ज अमदहां राधा कृष्ण यादव के अलावा प्रधानों में यशवंत सिंह यादव, अशोक यादव, बरहक अली, संजय यादव, देवेंद्र साहनी, प्रदीप केसरी, आलम, कलामुद्दीन, समसुद्दीन, दीपक गुप्ता, पंकज मद्धेशिया के अलावा अन्य सभ्य नागरिक मौजूद थे।