नौगढ़ में अर्ध विक्षिप्त बेटे ने लाठियों से पीटकर पिता का सर फोड़ा
चंदौली जिले में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत में अर्ध विक्षिप्त बेटे ने लाठियों से पीटकर पिता का सर फोड़ कर लहूलुहान कर दिया। घर के बाहर बेरहमी से पिता को पीट रहे बेटे की करतूत को ग्रामीण देखते रहे, बचाने कोई नहीं आया।
आपको बता दें कि गंगापुर गांव के मजरा टिकुरिया में शुक्रवार को सुबह शंकर कोल (55) घर के आंगन में बैठा था । इसी दौरान दूसरे नंबर का विक्षिप्त बेटा अजय कोल आया और पिता से अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर लाठियों से पीटने लगा। अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर भागे तो अजय कोल ने दरवाजे पर लाठी मारकर गिरा दिया।
सर पर लाठी के प्रहार से शंकर कोल लहूलुहान होकर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। बाप को लाठियों से बुरी तरह पीटने के बाद वह जंगल में भाग गया। ग्राम प्रधान मौलाना यादव ने बेहोशी की हालत में शंकर को अपने मोटरसाइकिल पर बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पत्नी सुकवारी ने रोते बिलखते हुए बताया कि गांव के लोग तमाशबीन बनकर पति को पिटता देखते रहे। कोई बचाने नहीं आया। उसके 3 पुत्र हैं। सुरेश और रामबाबू मजदूरी करते हैं। बताया कि कभी-कभी अजय की मानसिक स्थिति बिगड़ जाती है। अर्ध विक्षिप्त बेटे का काफी दिनों से इलाज चल रहा है।