चंदौली के एसपी ने की जंगलों में पुलिस बल के साथ काम्बिंग, बच्चों को बांटे मिष्ठान व चाकलेट

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना नौगढ़ का वार्षिक निरीक्षण किया गया साथ ही विभिन्न गांवों व जंगलों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ की काम्बिंग की गयी काम्बिंग के दौरान बच्चों को मिष्ठान व चाकलेट का वितरण किया गया। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा थाना नौगढ़ का वार्षिक निरीक्षण किया
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना नौगढ़ का वार्षिक निरीक्षण किया गया साथ ही विभिन्न गांवों व जंगलों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ की काम्बिंग की गयी काम्बिंग के दौरान बच्चों को मिष्ठान व चाकलेट का वितरण किया गया।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा थाना नौगढ़ का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, थाना परिसर, भोजनालय, आरक्षी बैरक, सीसीटीएनएस कार्यालय सहित थानें के विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने पर नियुक्त पुलिसकर्मियों से शस्त्रों के विषय में जानकारी ली गयी। इसके साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभिलेखों व शस्त्रों के रख रखाव सहित थाना परिसर की साफ सफाई, चेकिंग, गश्त एवं वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित अधिकारी गण व थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

इसके बाद पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना नौगढ़ व चक्करघट्टा अन्तर्गत विभिन्न गांवों/जंगलों में काम्बिगं/गश्त कर वहां के निवासियों/वनवासियों से उनके बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी से कभी भी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होने अथवा समस्या पर तत्काल थाने/चौकी पर इसकी सूचना देने और हर सम्भव सहायता/सहयोग उपलब्ध कराये का भरोसा दिया गया ।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने नक्सल क्षेत्र के बच्चों के बीच समय व्यतीत करते हुए उनमें मिष्ठान, चाकलेट आदि का वितरण किया ।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी नौगढ़, प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ व चक्करघट्टा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।