नौगढ़ में सपाइयों ने किया प्रदर्शन, राजनाथ ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा पत्रक
 

 


चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पंचायत चुनावों में गुंडागर्दी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के चुनाव में धांधली को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजनाथ सिंह यादव के द्वारा उप जिलाधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।


इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राजनाथ सिंह यादव ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में गुंडागर्दी और लोकतंत्र की हत्या करके भाजपा ने निर्विरोध पद हासिल किया है। 8 जुलाई 2021 को प्रमुख पद के नामांकन के समय विपक्ष के प्रत्याशी प्रस्तावको, समर्थकों, महिलाओं के साथ शर्मनाक घटना और अभद्रता पूर्व स्पीकर माता प्रसाद पांडेय के साथ धक्का-मुक्की और उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश किया गया। डीएम और एसपी एजेंट के रूप में काम करते हुए दिखे। 


इस मौके पर नेताओं ने कहा कि प्रदेशभर में हुई घटनाओं से जाहिर है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की बात बेईमानी हो गई है, सत्ता पक्ष के प्रत्याशियों को जिताने के लिए विपक्ष के साक्षर जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ जबरन हेल्पर लगाकर वोट डलवाए गए।  जिला प्रशासन के साथ अधिकारियों की भी भूमिका रही है।

इस धरना प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित 14 सूत्री मांग पत्र एसडीएम को सौंपा। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से  रामवृक्षयादव, अमरनाथ, राजनाथ खरवार, रामवृक्ष यादव, संजय यादव, वंशराज , मस्त लाल यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।