नौगढ़ में वार्षिक खेलकूद में विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा प्रदर्शन, प्रीतम कुमारी और जागृति रानी ने लहराया परचम
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया
चंदौली जिले के राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यहां बालिकाओं ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया।
इस क्रीड़ा महोत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद फीता काटकर एसडीएम आलोक कुमार ने किया। कालेज की बालिकाओं की टीम ने बैंड- बाजे के साथ परेड ग्राउंड पर मसाल जुलूस निकाला।
इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम आलोक कुमार ने कहा कि पीएम श्री वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव की प्रतियोगिता में विद्यालय के जिन छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया है। हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।
वार्षिक कीड़ा महोत्सव प्रतियोगिता की 100 मीटर दौड़ में जूनियर वर्ग बालिका में जागृति रानी प्रथम स्थान, संध्या द्वितीय और साधना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में धर्मेंद्र कुमार प्रथम, ऋषि द्वितीय एवं संतोष यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
100 मी सीनियर वर्ग बालिका में प्रीतम कुमारी प्रथम, नेहा द्वितीय और आंचल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 200 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग बालक में धर्मेंद्र कुमार प्रथम, गौरव कुमार द्वितीय और विशेष कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान देवखत श्रीनाथ यादव, अध्यापक गंगासागर, सुनील कुमार, आलोक यादव, संतोष कुमार सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।