नौगढ़ में खेलकूद का एबीएसए ने किया उद्घाटन, अव्वल आए प्रदीप, शिल्पा और ज्योति
दौड़, खो खो, कबड्डी व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन
अव्वल आए प्रदीप, शिल्पा और ज्योति
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। नौगढ़ इलाके के संकुल मझगांवा में कम्पोजिट विद्यालय नई बस्ती के परिसर में प्राइमरी व जूनियर स्तर के बालक बालिकाओं का दौड़, खो खो खेल, कबड्डी व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया।
आपको बता दें कि कम्पोजिट विद्यालय मझगावां नई बस्ती में आयोजित संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एबीएसए नौगढ़ अवधेश नारायण सिंह और ग्राम प्रधान ईश्वर कुमार ने संयुक्त रुप से किया। दृश्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाने के बाद फीता काटकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया
खेलकूद प्रतियोगिता में 50 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में प्रदीप कुमार प्राथमिक विद्यालय लालतापुर ने प्रथम, हिमांशु प्राथमिक विद्यालय नर्वदापुर ने द्वितीय तथा दीपक मझगांवा नई बस्ती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय मझगावां नई बस्ती की शिल्पा प्रथम, बसौली से आंचल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग की 100 मीटर की दौड़ में मझगावां की ज्योति कुमारी प्रथम, बसौली की आरती ने द्वितीय और भैसौडां की सादिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में माध्यमिक विद्यालय लालतापुर ने विजयश्री हासिल किया, जबकि उप विजेता माध्यमिक विद्यालय देऊरा की टीम रही। अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों ने सम्मानित भी किया कार्यक्रम का संचालन विजय मौर्य ने किया।
खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान प्रमुख रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेंद्र देव पांडे, आनंद विश्वकर्मा, लाल बहादुर, संदीप पांडे, अशोक नारायण, दिनेश यादव के अलावा कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।