चकरघट्टा पुलिस ने कच्ची शराब के साथ सुभाष को दबोचा, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई               ​​​​​​​

 

 अवैध कच्ची शराब के साथ सुभाष गिरफ्तार

शराब बनाने वाले अवैध उपकरण भी बरामद

चकरघट्टा पुलिस ने की कार्रवाई

 चंदौली जिले के चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा एक प्लास्टिक की पिपरिया में 5 लीटर अवैध कच्ची शराब को बरामद करते हुए तथा शराब बनाने वाले उपकरण के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार  किया गया है। जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चले की पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में चकरघट्टा थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम पड़हवा से एक प्लास्टिक की पिपिया में 5 लीटर अवैध कच्ची शराब व नाजायज शराब बनाने वाले उपकरण के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त को थाने पर लाकर जब पूछताछ किया गया तो अभियुक्त ने अपना नाम सुभाष पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम पड़हवा थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली बताया। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 20/24 धारा 60/62(2) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संतोष कुमार, उप निरीक्षक राजमणि यादव, कांस्टेबल रमेश कुमार गौतम, कांस्टेबल रूद्रप्रकाश मिश्रा, कांस्टेबल भूपेंद्र भारतीय सम्मिलित रहे।