चलती बाइक पर कूदा बन्दर, घायल हो गये स्कूल जा रहे गुरूजी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ में आज सुबह मझगांई के समीप मोटरसाइकिल से जा रहें टीचर के ऊपर बंदर के कूदने से घायल हो गए । इस संबंध में बताया गया कि आज सुबह प्राथमिक विद्यालय पिपराही के रणजीत सिंह प्रधानाध्यापक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल सिंह हर दिन की भांति नौगढ़ बीआरसी पर
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ में आज सुबह मझगांई के समीप  मोटरसाइकिल से जा रहें टीचर के ऊपर बंदर के कूदने से घायल हो गए ।

इस संबंध में बताया गया कि आज सुबह प्राथमिक विद्यालय पिपराही के रणजीत सिंह प्रधानाध्यापक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल सिंह हर दिन की भांति नौगढ़ बीआरसी पर निष्ठा प्रशिक्षण ट्रेनिंग करने के लिए जा रहे थे कि तभी अचानक मझगांई के समीप बंदर के  बाइक पर कूदने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई।

जिसकी वजह से दोनों अध्यापक गिर गए जिन्हें काफी चोट आई है। अध्यापकों को ग्रामीणों के माध्यम से नवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और डॉक्टर राजू पटेल के द्वारा प्राथमिक उपचार करके रणजीत सिंह के  पैर में फैक्चर बताते हुए चकिया के लिए रेफर कर दिया गया। वही  अनिल सिंह को प्राथमिक उपचार करके छोड़ दिया गया।

इन  बंदरों के आतंक के बारे में अगर कहा जाए तो बहुत ही कम होगा क्योंकि बाहर से बंदर ला करके दो गाड़ी किसी के द्वारा छोड़ दिया गया है। वही बंदर रास्ते पर आने जाने वाले साइकिल व मोटरसाइकिल के पीछे और आगे इतना तेजी से दौड़ते हैं कि हर उस रास्ते से  चलने वालें  व्यक्ति उन सबों से डर जाते हैं और आए दिन साइकिल व मोटरसाइकिल वाले गिरते रहते हैं।

बंदरों का आतंक बहुत ही ज्यादा हो चुका है जिसकी वजह से आने जाने वाले व्यक्तियों का सामान भी छीन कर फाड़ देते हैं ।बंदर इतना शरारती हो गए हैं इधर के आस-पास इलाके में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।