जानिए नौगढ़ में ABSA के दफ्तर में क्यों आ धमके शिक्षक नेता, 4 मांगों पर अड़े रहे शिक्षक
नौगढ़ में ABSA के दफ्तर में आ धमके शिक्षक नेता
4 मांगों पर अड़े रहे शिक्षक
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल तहसील अध्यक्ष जितेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ अवधेश नारायण सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने 4 सूत्रीय मांगों को सौंपते हुए शिक्षकों की समस्याओं को बताया और उन्हें दूर कराने की मांग की। शिक्षक नेताओं ने चयन वेतनमान प्राप्त शिक्षकों का चयन वेतनमान अंतर अवशेष एरियर भुगतान निर्धारित तिथि से कराने की मांग की।
इस संबंध में तहसील अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि नवनियुक्त शिक्षकों के अवकाश का अवशेष वेतन एरियर भुगतान संबंधित पत्रावली स्वीकृत करके तत्काल अग्रसारित किया जाए तथा जिन शिक्षकों का अवकाश स्वीकृत हो चुका है उनका संबंधित तिथि का अवशेष वेतन और बोनस भुगतान अति शीघ्र कराया जाए। शिक्षक नेताओं ने कहा कि अवकाश या चिकित्सा अवकाश पर होने के बाद भी औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित किए गए शिक्षकों पर की गई कार्रवाई विलोपित किया जाए।
एबीएसए ने शिक्षकों से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने तथा उचित सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में संगठन के उपाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी व जय प्रकाश, मंत्री गणेश राम, संयुक्त मंत्री समीर कांत, कोषाध्यक्ष अंजुम बादल के अलावा राजन सिंह, विशाल श्रीवास्तव, महिपाल सिंह यादव, अजीत उपाध्याय, छेदीलाल तथा शिक्षामित्र संघ के मंडल उपाध्यक्ष सत्यनारायण नारायण यादव तथा नंदलाल यादव आदि पदाधिकारी शामिल थे।