नरकटी गांव के अध्यापकों ने दर्ज कराया अपना बयान, लिखकर दी पूरी घटना
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ इलाके के नरकटी गांव के विद्यालय में नियुक्त अध्यापकों को पत्र भेजकर फिरौती मांगी गयी थी, जिसको लेकर स्कूल बंद चल रहा था और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल था। इसी मामले में आज क्षेत्राधिकारी के ऑफिस में बयान दर्ज कराया गया।
बताया जा रहा है कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के नरकटी गांव में स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नियुक्त अध्यापकों को नक्सलियों के द्वारा मिली धमकी के संबंध में आज नक्सल क्षेत्राधिकारी के ऑफिस में दोनों विद्यालय के अध्यापकों का हुआ बयान दर्ज कराया गया।
इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक संतोष कुमार यादव, विपिन यादव, विपिन कुमार यादव, शिक्षामित्र कैलाश यादव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक राजकरन, अनुराग, नरेश, उपस्थित रहे। मामले में इन्हीं लोगों का बयान आज दर्ज किया गया।
आपको बता दें कि गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों को फिरौती के लिए चिट्ठी मिली थी। सभी ने अपना अपना बयान पेपर पर लिख कर क्षेत्राधिकारी के ऑफिस में दिया।
इन लोगों का कहना है कि जल्द से उचित कार्रवाई होनी चाहिए। लोगों का कहना है कि कल फिर हम लोगों को बयान के लिए बुलाया गया है। हम लोग भारी संख्या में उपस्थित होकर अपना बयान प्रस्तुत करेंगे।