सवारियों से भरी टेंपो गढ्ढे में पलटी, चार लोग घायल, हालत गंभीर
नौगढ़ इलाके के जनकपुर अंबेडकर पार्क के पास हादसा
एक ही परिवार के कई लोग घायल
टेंपो में सवार
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके के जनकपुर अंबेडकर पार्क के पास सोमवार की देर रात्रि में एक टेंपो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया, जिससे एक ही परिवार के कई लोग घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात्रि में एक टेंपो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट जाने से सोनभद्र के रामगढ़ निवासी एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। इसके बाद राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर चारों घायलों की हालत गंभीर बनी है।
जानकारी के अनुसार, रामगढ़ सोनभद्र के रीता देवी पत्नी कन्हैयालाल , गुलाबी पत्नी लालधारी, ममता पत्नी मोलन , सुनील पुत्र कन्हैयालाल सहित कुल 13 लोग टेंपो में सवार होकर बोझ गांव में अपने रिश्तेदारी में जा रहे थे। ये टेंपो ज्यों ही, जनकपुर बाबा अंबेडकर पार्क के पास मोड़ पर पहुंचा तभी अंधेरा होने के कारण अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया।
बताया जा रहा है कि टैंपो के पलटने से सभी लोग गड्ढे में गिर गए, जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। चीख पुकार सुनकर जनकपुर के ग्रामीण दौड़े हुए आए और सभी को गड्ढे से बाहर निकाला एवं 108 एंबुलेंस को फोन किया। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।