पुलिस के डर से भागे टेंपो चालक की जंगल में मिली लाश, दो दिन पहले गोंड़टुटवा में पलट गई थी टेंपो
दो दिन पहले हुआ था गाड़ी छोड़कर फरार
सुबह सबेरे जंगल में मिली लाश से हड़कंप
परिवार के लोगों ने की पहचान
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजी लाश
आपको बता दें कि सूरज (25) पुत्र जगरनाथ नियमित अपने गांव रिठिया से सुबह सवारी बैठाकर वाराणसी जाता और शाम को घर वापस लौट आता था। पुलिस की मानें तो टेंपो चालक सूरज 9 जून रविवार को थाना क्षेत्र के रिठिया निवासी बृजेश के बच्चे का मुंडन संस्कार कराकर वाराणसी से नौगढ़ आ रहा था, चकिया- नौगढ़ मार्ग पर टेंपो गोड़टुटवा के पास पहुंची तो उसकी टेंपो असंतुलित होकर पलट गई। टेंपो में बैठे घायल लोगों को एंबुलेंस पर लादकर इलाज के लिए सीएचसी नौगढ़ में भर्ती कराया गया था। इस बीच पुलिस के पकड़े जाने की डर से सूरज टेंपो छोड़कर भाग गया था। जिसकी लाश मंगलवार को गोड़टुटवा जंगल में मिली।
जंगल में युवक की लाश मिलने की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला हास्पिटल भेज दिया। थाना प्रभारी जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि परिवार जनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।