युवक की अचानक बिगड़ी हालत और मौत हो गई
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के बोदलपुर गांव निवासी लालता पुत्र कल्लू उम्र 35 वर्ष की अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा प्राथमिक उपचार करके रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए लेकर जा ही रहे थे कि मुगलसराय पहुंचते-पहुंचते युवक की मौत हो गई।
इस संबंध में बताया जाता है कि लालता की तबीयत आज रात्रि में अचानक खराब हुई तो परिवार के लोग उन्हें सीएससी नौगढ़ लाया गया यहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया उन्हें लेकर परिवार के लोग जा रहे थे कि मुगलसराय पहुंचते उनकी मौत हो गई।
वही जैसे ही इस मौत कि खबर उनकी पत्नी रीता देवी को मिली तो अपने तीन बच्चों के साथ रोने बिलखने लगी की इन छोटे-छोटे 3 बच्चों को अब कौन पालन पोषण करेगा वहीं बड़ी लड़की सुमन 10 वर्ष व अमरजीत 5 वर्ष तथा उजाला 2 वर्ष है बच्चों के अपने पिता की मौत के गम में रोते बिलखते देख ग्रामीण भी भावुक हो गए पुरे गांव में मातम छाया हुआ है।