विद्यालय से गैस सिलेंडर चूल्हा व बर्तन चोरी, पुलिस जांच के बाद लिखेगी मुकदमा
चकरघट्टा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जनकपुर की घटना
कई बार हो चुकी हैं चोरियां, पुलिस नहीं करती है खुलासा
पुलिस की लापरवाही से बढ़ रही घटनाएं
चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जनकपुर में कार्यालय और रसोई घर का ताला तोड़कर चोर गैस सिलिंडर, चूल्हा, राशन सहित अन्य समान चुरा ले गए हैं, जिससे हजारों का सामान गायब बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी बृहस्पतिवार को रसोईया के स्कूल पहुंचने पर हुई। इसके पूर्व भी कई विद्यालयों में चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस चोरी के मामले का खुलासा नहीं कर सकी। प्रधान प्रतिनिधि और प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि विकास खंड नौगढ़ के प्राथमिक विद्यालय जनकपुर में बुधवार को प्रधानाध्यापक आफिस और किचन में सामान सुरक्षित रखकर ताला लगाकर चले गए। बृहस्पतिवार की सुबह जब रसोईया सुशील, मुन्नी देवी और कुमारी विद्यालय पहुंची तो देखा कि किचन और कार्यालय का ताला टूटा हुआ है। चोर किचन में रखा रसोई गैस सिलिंडर, चूल्हा, राशन, बर्तन सहित अन्य सामान चुरा ले गए हैं।
जानकारी मिलने पर प्रधान प्रतिनिधि रवि पांडेय ने घटना की सूचना प्रधानाध्यापक को दिया। इसके बाद दोनों लोगों ने चकरघट्टा थाने पहुंचकर तहरीर दी है। प्रधानाध्यापक विभाश ने बताया कि इसके पूर्व भी कई विद्यालयों में सोलर प्लेट और गैस सिलेंडर की चोरी हो चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आरोप है कि तहरीर देने पर केवल प्रधानाध्यापक को मोहर लगाकर दे दिया जाता है। एसओ राजेश कुमार ने कहा कि जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।