नौगढ़ के मंदिरों को निशाना बनाने लगे हैं चोर, गायब हुए हैं ये सामान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चंद्रकांता किला रोड पर एक मंदिर का ताला तोड़कर देर रात चोरों ने मां काली के चांदी की आंख निकाल लिया। चोर चांदी के मुकुट, पीतल का घंटा, आरती और भोग लगाने का बर्तन तथा श्रृंगार के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की लगातार बढ़ रही घटना से ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है।
चंद्रकांता किला रोड स्थित मां काली मंदिर का दरवाजा रविवार को सायं काल की आरती करने के बाद बंद करके यहां का देखरेख करने वाला अपने घर चला गया। गांव का ही मगरू जायसवाल सोमवार को जब सुबह पूजा के लिए पहुंचा तो मंदिर का दरवाजा टूटा देख सन्न रह गया। मंदिर के अंदर गया तो वहां सारा सामान बिखरा पड़ा था। मूर्ति की 7 आंखें गायब देख उसने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। काली मंदिर में चोरी की सूचना की खबर कुछ ही देर में जंगल में आग की तरह फैल गई।
मंदिर से कालीजी की प्रतिमा से चांदी की आंख निकालने के साथ ही परिसर में बंधा पीतल का घंटा, मूर्तियों के श्रृंगार के सामान, भोग पात्र, बर्तन गायब है। जबकि मंदिर परिसर में लगी दान पेटी को भी तोड़ चोरों ने उसमें से दान की रकम चुरा ले गए।
कस्बा नौगढ़ के मंगरु जायसवाल ने चंदौली समाचार को बताया कि मंदिर में यह चोरी की तीसरी घटना है। लगातार क्षेत्र में हो रही चोरियों के चलते लोगों में दशहत व्याप्त है।