सामुदायिक शौचालय में थर्ड क्वालिटी के मटेरियल पर हंगामा, एडीओ पंचायत को दी गयी जानकारी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ ब्लाक के गंगापुर ग्राम पंचायत में 5 लाख रुपए की लागत से पंचायती राज विभाग के द्वारा बनवाए जा रहे सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में दोयम दर्जे का ईंट तथा जंगल की बालू का प्रयोग किए जाने पर शनिवार को नारेबाजी और प्रदर्शन करने के बाद ग्रामीणों ने काम रुकवा दिया
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ ब्लाक के गंगापुर ग्राम पंचायत में 5 लाख रुपए की लागत से पंचायती राज विभाग के द्वारा बनवाए जा रहे सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में दोयम दर्जे का ईंट तथा जंगल की बालू का प्रयोग किए जाने पर शनिवार को नारेबाजी और प्रदर्शन करने के बाद ग्रामीणों ने काम रुकवा दिया । मामले से एडीओ पंचायत को अवगत करा दिया गया है।

साथ ही आरोप लगाया कि पंचायत सेक्रेट्री शिवबली प्रसाद की मिलीभगत से सोयम दर्जे का ईंट लगाया जा रहा है। जंगल की बलुई मिट्टी डालकर सीमेंट मिक्स की जगह भस्सी का इस्तेमाल हो रहा है ।

घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग होने की शिकायत पर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने कहा कि हमारी सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 5 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा रही है। वहीं दूसरी ओर पंचायती राज विभाग के अधिकारी घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल करके कागजी खानापूर्ति कर रहे हैं। उपरोक्त गांव के बूथ अध्यक्ष शिवपूजन मोदनवाल ने कहा कि घटिया सामग्री का इस्तेमाल किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा ।

प्रदर्शन करने वालों में रोहित कुमार, नंदलाल, केदारनाथ, पिंटू रामप्रवेश ,राम सकल, पतालू, अनिल कुमार , सत्यनारायण, विष्णु ,रामानंद , मौजूद रहे ।