नौगढ़ में शराब के साथ पकड़े गए आता खान, फिरोज और ऋषि मुनि
चंदौली जिले के कप्तान अमित कुमार के निर्देश पर थाना नौगढ़ की पुलिस ने छापेमारी के दौरान 15 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन अभियुक्तों को पकड़ा है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्तों को आबकारी अधिनियम में निरुद्ध किया जाएगा।
थानाध्यक्ष नौगढ़ राजकुमार यादव द्वारा गठित टीम का नेतृत्व कर रहे चौकी प्रभारी औरवाटाड़ अलख नारायण सिंह ने गस्त के दौरान देवरी कला गांव से आता खान पुत्र शब्बीर अली तथा फिरोज पुत्र असगर अली थाना पन्नूगंज सोनभद्र के रहने वाले अभियुक्तों को 5/5 लीटर अवैध शराब के साथ दोपहर में पकड़ा है।
दूसरी टीम में चौकी प्रभारी चंद्रप्रभा रामनयन यादव अपने हमराहियों के साथ गश्त पर निकले थे अचानक तो एक संदिग्ध व्यक्ति को ग़ैलन लेकर जा रहा था, पुलिस को देख वह दूसरी दिशा में भागने लगा। लेकिन पुलिस की टीम ने उसे धर दबोचा। पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम ऋषि मुनि ग्राम लौवारी खुर्द का निवासी बताया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए ऋषि मुनि के पास से 5 लीटर के गैलन में अवैध कच्ची शराब बरामद किया। पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 60/21,61/21 व 62/21 धारा 60 अबकारी अधिनियम में निरुद्ध करने की कार्रवाई की गई है।