नौगढ़ में मरवटिया-झुमरिया मार्ग पर बाइक-साइकिल भिड़ंत, तीन घायलों में  एक की हालत गंभीर

मोबाइल से सूचना पर मिलने पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने सभी घायलों को नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉ. नागेंद्र सिंह की टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया।
 

नौगढ़ में बेटे को बाइक पर बैठाकर यूनिफॉर्म सिलवाने निकला जगदंबा

साइकिल से टक्कर के बाद एंबुलेंस से पहुंचा अस्पताल

डॉक्टर ने रेफर किया ट्रॉमा सेंटर 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में एक बाप अपने बेटे को बाइक पर बैठाकर यूनिफॉर्म सिलवाने जा रहा था, लेकिन गांव से कस्बे तक का यह सफर बीच रास्ते में हादसे में बदल गया। इसके बाद उसकी हालत नाजुक होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। 

आपको बता दें कि मरवटिया-झुमरिया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को दोपहर में एक बाइक और साइकिल में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

नौगढ़ थाना क्षेत्र के मरवटिया निवासी जगदंबा, अपने 10 वर्षीय बेटे सूरज के साथ नौगढ़ कस्बा बाजार जा रहे थे। इधर रास्ते में झुमरिया निवासी चंद्रकेश साइकिल से अपने गांव लौट रहे थे, मरवटिया–झुमरिया मोड़ पर दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक व साइकिल छिटककर सड़क किनारे जा गिरीं और तीनों सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़े रहे। सड़क सुनसान थी, लेकिन कुछ देर बाद गुजर रहे राहगीरों की नजर टूटी बाइक-साइकिल और ज़मीन पर पड़े लोगों पर पड़ी।

मोबाइल से सूचना पर मिलने पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने सभी घायलों को नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉ. नागेंद्र सिंह की टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। लेकिन जगदंबा की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। बेटा सूरज और चंद्रकेश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।