नौगढ़ इलाके की तीन महिला सफाईकर्मी निलंबित, नहीं कर रही थीं काम
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कोरोना काल में अपना काम कायदे से न करने वालों के खिलाफ तेजी से कार्रवायी हो रही है। दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले तीन सफाईकर्मियों को डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने निलंबित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि ये कर्मचारी नौगढ़ ब्लाक के विभिन्न गांवों में तैनात थे। सफाईकर्मियों के गायब रहने की शिकायत पर निरीक्षण किया तो पाया कि तीनों ने हस्ताक्षर नहीं बनाया है। डीपीआरओ की कार्रवाई से सफाई कर्मियों में खलबली मची है।
पंचायतराज विभाग द्वारा सफाईकर्मी शशिकला को लोहसनिया गांव में तैनात किया गया है। वहीं विनीत कुमार मझगाईं और राजकुमारी सहरसताल गांव में नियुक्त हैं। लेकिन गांव में कभी-कभार ही दर्शन देने के लिए पहुंचते थे। ग्रामीणों ने सफाईकर्मियों की कार्यप्रणाली को लेकर अधिकारियों से शिकायत की थी। इस पर डीपीआरओ ने अफसरों की टीम गठित कर तीनों गांवों की जांच कराई।
इसमें आरोपों पर मुहर लग गई। गांवों में गंदगी का अंबार लगा हुआ था। वहीं उपस्थिति रजिस्टर पर काफी अंतराल के बाद हस्ताक्षर किया। इस पर तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वहीं निलंबन अवधि में ब्लाक मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया। एडीपीआरओ को मामले की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।
मामले में डीपीआरओ ने कहा कि लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सफाईकर्मियों की ओर से दायित्वों के निर्वहन में सुस्ती पर कार्रवाई की गई है।