9 ड्रम से 900 लीटर शराब व स्प्रिट बरामद, तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ थाना क्षेत्र के बनाए जाने वाली शराब के लिए प्रयुक्त होने वाले सामान के साथ भारी मात्रा में अवैध शराब शराब को नौगढ़ पुलिस ने बरामद किया है। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सूचना
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ थाना क्षेत्र के बनाए जाने वाली शराब के लिए प्रयुक्त होने वाले सामान के साथ भारी मात्रा में अवैध शराब शराब को नौगढ़ पुलिस ने बरामद किया है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सूचना के आधार पर आबकारी विभाग व नौगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नौगढ़ पुलिस ने मधुपुर की तरफ से आ रही पिकअप से अवैध शराब व शराब बनाने के सामान को बरामद करने में सफलता पाई है।

बताया जा रहा है कि मुखबिर से मिली सूचना पर जब गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन गाड़ी में सवार शराब तस्करों ने पुलिस के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए भागने का प्रयास किया। नाकाबंदी जबरदस्त होने के कारण तीन शराब तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इन तस्करों  में रतनदीप जयसवाल, संदीप जयसवाल व लालब्रत कोल को पुलिस ने पिकअप से गिरफ्तार किया ।

पूछताछ पर उन्होंने बताया कि वे स्प्रिट व शराब मधुपुर की तरफ से ला रहे थे। जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट एवं राजस्व क्षति तथा जनहित को नुकसान पहुंचाने के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल वीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बधूपुर की तरफ से आ रही पिकअप से छोटे बड़े 9 ड्रम से 900 लीटर शराब व स्प्रिट बरामद की गई तथा एक पिक अप जिसका नंबर यूपी 64 AT4214 है । अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।