आमने सामने बाइक की टक्कर में सहायक अध्यापक समेत तीन घायल, एक की हालत गंभीर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में चकिया नौगढ़ मुख्य मार्ग पर शनिवार की दोपहर मोटर साइकिल की आमने सामने टक्कर में प्राथमिक विद्यालय मलेवर के सहायक अध्यापक की लतमरवा गांव के बीच किसी और मोटर साइकिल से टक्कर हो गयी, जिसमें तीनों लोग घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि सहायक अध्यापक विद्यालय से वापस अपने घर जा रहे थे और लौवारी गांव के ईश्वर दयाल, व अन्य अपनी मोटरसाइकिल से चकिया से लौवारी अपने घर आ रहे थे। इसी दौराने लतमरवा में दोनों की आमने सामने टक्कर हो गयी।
इस दौरान ईश्वर दयाल के सड़क पर गिरने से सर में काफी चोट आ गई है, जबकि सहायक अध्यापक और अन्य व्यक्ति को खरोच आ गई है। गांव वालों की सूचना के बाद घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लाया गया तो चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को घर भेज दिया, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी देते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अवधेश पटेल ने बताया कि एक की हालत गंभीर होने के बाद नंदू उम्र 51 वर्ष को जिला चिकित्सालय अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।