नौगढ़ में आकाशीय बिजली : बैल की गयी जान, पुआल में लगी आग
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम परसिया में एक पेड़ के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गयी जिसकी चपेट में आने से एक बैल की दर्दनाक मौत हो गई है। गनीमत रही घटना के समय कोई नहीं था। हल्का लेखपाल ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दीया है।
आपको बता दें कि गुरुवार की शाम परसिया गांव के पशुपालक मवेशी जंगल से लेकर घर लौट रहे थे। एकाएक तेज बारिश होने लगी और आकाशीय बिजली पीपल पेड़ के ऊपर गिर गयी। जिससे गांव के रामवृक्ष साहनी पुत्र रामधार का एक बैल बिजली की चपेट में आ गया। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई है।
संजोग अच्छा था कि मवेशियों के साथ उस समय कोई पशुपालक नहीं था। जिससे बड़ी घटना होने से बाल -बाल बच गया।
इस सम्बन्ध में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान लाल बिहारी ने चंदौली समाचार को बताया कि परिवार काफी गरीब है और पशुपालन खेती से घर चलाते हैं। उन्होंने पशुपालक रामवृक्ष साहनी को मुआवजा देने की मांग किया है।
आप को बता दें कि गरजते बादलों के बीच करिश्मा देखा गया। लोग पानी में आग लगाने की बात तो करते हैं, लेकिन कर नहीं पाते। ऐसा करिश्मा बेमौसम की बारिश में आकाशीय बिजली ने कर दिखाया। बिजली गिरने से पुआल के ढेर में आग लग गयी।
आपको बता दें कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बजरडीहा गांव में गुरुवार को दोपहर मे हुई बरसात के बाद खलिहान मे रखे पुआल पर आकाशीय बिजली गिरने से पुआल के गांज में आग लग गई। देखते ही देखते पुआंल धू -धू कर जलने लगा।
बजरडीहा गांव निवासी राम सेवक यादव पुत्र राममूरत का खलिहान में धान का पांच 6 बीघे का पुआल का गांज लगा हुआ था । दोपहर में दो बजे के बाद तेज हवा के साथ हुई बरसात मे कड़क के बीच गिरी बिजली से रामसेवक का पुआल जलकर राख हो गया।
सिवान में आग एवं धुंआ देखकर लोग दौडे़ आये और ग्रामीणों ने आग बुझाने का भी प्रयास भी किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। ग्रामीणों की सूचना पर थाने के पीआरवी कर्मी पहुंच गए थे ।