बिजली गिरने से कोठी घाट की नंदन गंभीर रूप से झुलसी
घर में आज आ रही है बारात
शादी की तैयारी में व्यस्त परिवार पर टूटा कहर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में बाघी पंचायत के कोठी घाट में बृहस्पतिवार को अपराह्न बिजली गिरने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे एंबुलेंस पर लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया है।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी स्थित कोठी घाट के इंद्रदेव की बहन सुनीता की शादी थी और परिवार के सभी सदस्य तैयारियों में लगे हुए थे। बृहस्पतिवार को अपराह्न बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी। इंद्रदेव की पत्नी नंदन घर के आंगन में काम कर रही थी, जब अचानक जोरदार बिजली गिरी और उसे झुलसा दिया।
बताया जाता है कि नंदन आंगन में अचेत होकर गिर पड़ी। परिवारजनों ने 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक चंद्र कुमार ने उपचार किया। चिकित्सक ने बताया कि यदि हालत में सुधार नहीं हुआ तो नंदन को जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा।