चलते हुए ट्रैक्टर के इंजन में लगी आग, कूदकर जंगल में भागा ड्राइवर, ट्रैक्टर पलटकर जलने लगी
 

अज्ञात ट्रैक्टर चालक बिजली का पोल लेकर जा रहा था। लेड़हा मोड़ पर अचानक चलते ट्रैक्टर के इंजन में आग लग गई। ट्रैक्टर से कूदकर चालक जंगल में भाग खड़ा हुआ, लेकिन कुछ लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, मगर आग ने विकराल रूप ले लिया था।
 

लेड़हा मोड़ पर हुई है घटना

बिजली का पोल लादकर जा रहा था ट्रैक्टर

काफी देर तक सड़क पर बंद रहा आवागमन
 

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके के चकिया नौगढ़ मुख्य मार्ग पर लेड़हा मोड़ पर शनिवार को दोपहर में चलते ट्रैक्टर के इंजन में अचानक आग लग गई। आग बुझाने के बजाए चालक ट्रैक्टर से कूदकर जंगल में भाग गया। इसी बीच ट्रैक्टर का इंजन तेजी से जलते हुए आगे बढ़ने लगा और बीच सड़क के बीचों बीच पलट गया। इससे आवागमन काफी देर तक बंद रहा। 

सड़क पर जलते हुए ट्रैक्टर को देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी होने पर मौके पर तहसीलदार सुरेश चंद्र पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर पर मिट्टी बालू फेंक कर आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने जले हुए ट्रैक्टर के इंजन को सड़क से हटाकर आवागमन प्रारंभ कराया। 


बताया गया कि अज्ञात ट्रैक्टर चालक बिजली का पोल लेकर जा रहा था। लेड़हा मोड़ पर अचानक चलते ट्रैक्टर के इंजन में आग लग गई। ट्रैक्टर से कूदकर चालक जंगल में भाग खड़ा हुआ, लेकिन कुछ लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, मगर आग ने विकराल रूप ले लिया था। इससे  राहगीरों ने दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी। मगर दमकल की टीम मौके पर नहीं पहुंची, ट्रैक्टर पूरी तरह जल चुका था। आग कैसे लगी। इस बारे में जानकारी नहीं हो पाई।