नौगढ़ में वन विभाग ने पकड़ा बोल्डर से लदा ट्रैक्टर ट्राली, अपराधियों में मचा हड़कंप
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में मझगाई रेंज अंतर्गत रिठीया चकरघट्टा मार्ग से रात में अवैध रूप से बोल्डर पत्थर लदा ट्रैक्टर ट्राली से बिना प्रपत्र के परिवहन किए जाने की सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान के द्वारा पीछा किया गया। इसके बाद बोल्डर से लदे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा गया पर चालक भाजने में सफल रहा। थानाध्यक्ष राजेश सरोज ने पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया।
मुखबिर की सूचना पर बोल्डर और पत्थर से लदे ट्रैक्टर ट्राली को रोकने का प्रयास किया गया तो ड्राइवर गाड़ी से कूदकर भाग गया। पुलिस और वन विभाग की इस संयुक्त कार्यवाही से अवैध कार्य करने वालों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि काफी दिनों से अवैध परिवहन का कार्य हो रहा है।
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में वन अपराध का मामला दर्ज किया गया है। ट्रैक्टर ट्राली को सीज करने की कार्यवाही अमल में लाने हेतु उच्चाधिकारियों को सीजर रिपोर्ट भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही में वन क्षेत्राधिकारी ,थानाध्यक्ष के अलावा वन दरोगा वीरेंद्र पांडे, वन रक्षकों में राजकुमार, प्रसिद्ध , शिवपाल समेत अन्य वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे ।