ऐसे नौगढ़ के नक्सल इलाके में हो रही है रंगरूटों की ट्रेनिंग
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ भेड़ा पालन परिसर में नक्सल ट्रेनिंग के लिए पुलिस प्रशिक्षु रंगरूटों को दक्ष बनाया जा रहा है। एसआई संजय सिंह पुलिस प्रशिक्षुओं को माउजर, माउंट लगाना, कारतूस, एके-47 राइफल आदि हथियार चलाने को प्रशिक्षित कर रहे हैं। रंगरूटों को राइफल का पार्ट खोलने, लगाने की जानकारी तो दी ही जा रही है औप उन्हें इसके प्रयोग, बचाव, सुरक्षा के लिए भी दक्ष बनाया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण के दौरान रंगरूटों को कंकरीले, पथरीले पहाड़ियों के रास्ते जलाशयों, गुफाओं, अड़ारों की भी टोह लेने की जानकारी दी जाएगी। सीओ जगत राम कनौजिया ने कहा कि नक्सल मूवमेंट के बाबत विस्तारपूर्वक समझ व अभ्यास के तौर पर हथियार के साथ जंगली गुफाओं, झाड़ियों, सीमावर्ती इलाके बिहार व सोनभद्र के जंगलों की सघन कांबिग कराई जाएगी।
इतना ही नहीं कांबिग के दौरान बचाव में दक्ष बनाने व नक्सलियों से लोहा लेने के लिए विशेष रूप से नक्सल ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग में जंगली जानवरों से सुरक्षा व बचाव के बाबत कांबिग के दौरान बताया जाएगा।