मरवटिया गांव के मुसहर बस्ती का कई दिनों से जला है ट्रांसफार्मर, JE साहेब हैं बेखबर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र के ग्राम मरवटिया मुसहर बस्ती में एक पखवारे से ट्रांसफार्मर जल चुका है, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा विद्युत उपकेंद्र नौगढ़ पर सूचना दी गई। इसके बाद विद्युत उपकेंद्र नौगढ़ द्वारा उसकी कोई कार्यवाही नहीं की गई।
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों द्वारा टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल किया गया था। इसके बाद कालर के मोबाइल पर मैसेज भी प्राप्त हुआ। मोबाइल पर मैसेज प्राप्त होते ही जेई प्रमोद राम का नंबर प्राप्त हुआ पर जेई द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।
कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा होने वाला है जिससे परीक्षार्थियों को एग्जाम के समय बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। परीक्षार्थियों द्वारा बोला जा रहा है कि अगर ट्रांसफार्मर नहीं लगा तो परीक्षार्थी एवं गांव के लोगों द्वारा विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया जाएगा। गांव के लोग इस बात को लेकर काफी आक्रोशित हैं।