देख लीजिए डीएम साहब आपके आदेश को नहीं मान रहे हैं बिजली विभाग के अधिकारी 
 

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में डीएम निखिल टीकाराम फुंडे की ओर से जले ट्रांसफार्मर को बदलने के  लिए अधिकारियों को 24 से 72 घंटे का समय दिया गया है।
 

नौगढ़ में फूंका ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने पर लोगों ने किया प्रदर्शन

चक्का जाम करने की दे दी है चेतावनी

नौगढ़ के बैरगाढ़ गांव का है मामला 

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में डीएम निखिल टीकाराम फुंडे की ओर से जले ट्रांसफार्मर को बदलने के  लिए अधिकारियों को 24 से 72 घंटे का समय दिया गया है। इसके बावजूद बैरगाढ़ गांव में जला ट्रांसफार्मर पांच दिनों बाद भी नहीं बदला जा सका है। इससे सौ  से अधिक घरों की बिजली आपूर्ति ठप्प है। 

इसके बाद रविवार को गुस्साए लोगों ने ट्रांसफार्मर के पास एकत्र होकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर ट्रांसफार्मर को बदलने जाने की मांग की। चेताया कि यदि जला ट्रांसफार्मर 24 घंटे में नहीं बदल गया तो ग्रामीण नौगढ़ धनकुंवारी मार्ग को जाम करने को विवश होंगे।


 प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संजय यादव ने चंदौली समाचार को बताया कि 4 फरवरी को गांव में लगा दस केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया था। इसकी शिकायत हेल्पलाइन के साथ ही विद्युत उपकेंद्र पर जेई से की गई थी लेकिन, इसे सही नहीं कराया गया। इस कारण बस्ती के सौ परिवारों में अंधेरा छाया हुआ है। पीने के पानी की भी समस्या बनी हुई है। इलेक्ट्रॉनिक सामान बंद पड़े हैं। मोबाइल भी दूसरे मोहल्ले में जाकर चार्ज करने को मजबूर हैं। खराब ट्रांसफार्मर सही नहीं होने से बोर्ड परीक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी नहीं हो पा रही है।

गांव के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा है की यदि 24 घंटे में ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो गांव के लोग नौगढ़- धनकुंवारी मार्ग को जाम करेंगे। इस मौके पर शिव मंदिर, विकास, भरत, संजय यादव, मनोज यादव, राम कृत कमलेश, बुधिराम, विक्रम यादव पप्पू, रिंकू, उदित नारायण, विकाश आदि रहे।