नौगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से दो पशुओं की हुई मौत
 

 


चंदौली जिले के थाना क्षेत्र नौगढ़ के बटौवा गांव में भोर में हो रही मूसलाधार बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से 2 पशुओं की मौत हो गई।


पशुपालक सुभाष अपने  घर के बाहर मड़हे में दोनों मवेशीयो को बांधकर घर के अंदर सोने चला गया। भोर में कड़की  बिजली की तरंगों ने दोनों को अपने आगोश में ले लिया और वहीं पर मवेशियों ने दम तोड़ दिया।


 पीड़ित पशु पालक सुबाष चौरसिया ने बताया की रात अचानक बिजली चमकने लगी, बिजली गिरने से मवेशीयो ने दम तोड़ दिया है।  सूचना हल्का लेखपाल विक्रम राठौड़ को भी दिया गया है।