नौगढ़ में बिजली करंट ने ले ली, दो मवेशियों की जान
नौगढ़ में बिजली करंट ने ले ली
दो मवेशियों की जान
चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में सोमवार को तड़के सुबह बिजली का तार टूट कर गिरने से चपेट में आए दो मवेशियों की तड़प- तड़प कर मौत हो गई। एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने हल्का लेखपाल को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई करने को कहा है।
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव की सदर बस्ती में मंगलवार की सुबह बिजली की तार टूटकर नीचे गिर गई। हादसे में चपेट में आई एक गाय और एक बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बिजली निगम को जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस को शिकायत दी है।
आपको बता दें कि गाय गांव के एक विधवा अजोरिया की थी, जो उनकी आजीविका का भी साधन थी। उसने कुछ समय पहले ही ब्याज पर रुपये लेकर 45 हजार रुपये की गाय खरीदी थी, जिससे उनका गुजारा चल रहा था। बस्ती के लोगों ने मवेशियों की मौत के लिए बिजली निगम को जिम्मेदार बताया और कहा कि बिजली निगम की लापरवाही से हादसा हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि गनीमत रही कि यह तार केवल गायों पर गिरी, यदि किसी घर या इंसान पर गिरती तो और बड़ा नुकसान हो सकता था।
एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता बोले
बरवाडीह निवासी अजोरिया पत्नी स्व. निरंजन की तरफ से शिकायत मिली है, जिसमें कहा गया है कि उनके घर के सामने से बिजली की तार गुजर रही हैं। सुबह बिजली की तार टूटने से उनकी दो मवेशियों को करंट लगा और उनकी मौके पर मौत हो गई। हल्का लेखपाल को जांच के आदेश दिए गए हैं।