बिजली का तार गिरने से 2 पशुओं की चली गई जान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बैगाढ गांव में करीब 10 बजे पशु छोड़कर चराने के लिए फुलगेम पुत्र भाई राम निवासी बैगाढ जंगल में छोड़ दिए थे कि अचानक 11 हजार वोल्टेज के खंभे का तार गिर गया, जिसकी वजह से दो पशुओं की मौत हो गई। बताया जाता है कि विद्युत विभाग
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बैगाढ गांव में करीब 10 बजे पशु छोड़कर चराने के लिए फुलगेम पुत्र भाई राम निवासी बैगाढ जंगल में छोड़ दिए थे कि अचानक 11 हजार वोल्टेज के खंभे का तार गिर गया, जिसकी वजह से दो पशुओं की मौत हो गई।

बताया जाता है कि विद्युत विभाग की लापरवाही से आए दिन तार व पोल गिरता रहता है। यह आज 2 पशुओं के जान का घातक बन गया, जिसकी वजह से पशुओं की मौत हो गई।

वहीं बताया जा रहा है कि फुलगेना अपनी पशुओं को चराने के वास्ते छोड़ दिए थे, जो गांव के किनारे चर रहे थे कि तभी अचानक खंभे से तार टूट कर गिर गया। जिसकी वजह से 2 पशुओं की मौत हो गई।

वहीं मौके पर उपस्थित गांव के लोग वह ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह के द्वारा विद्युत विभाग और अन्य विभागों को सूचित किया तो जाकर लाइन काटी जा सकी।