अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार चकरघट्टा पुलिस ने भेजा जेल
चंदौली जिले के थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा 05-05 लीटर नाजायज कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
चंदौली जिले के थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा 05-05 लीटर नाजायज कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा नशा मुक्ति के आदेश के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब तस्करों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु दिये गये दिशा -निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा सुधीर कुमार आर्य के कुशल नेतृत्व में चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र चकरघट्टा अन्तर्गत गंगापुर बजरडीहा पुलिया चौराहा व बरवाडीह ईदगाह के पास 01-01 व्यक्ति को प्लास्टिक के झोले में 05-05 लीटर की पिपिया में 05-05 लीटर नाजायज कच्ची शराब ले जाते हुये गिरफ्तार किया गया हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता पूछने पर अभियुक्त अपना नाम श्यामसुन्दर पुत्र स्व0 बचाऊ निवासी ग्राम बगौरा थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 47 वर्ष व प्रदीप पुत्र रामकेश निवासी ग्राम बभनियाव थाना पन्नूगंज जिला सोनभद्र उम्र 30 वर्ष बताया । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या -15/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम श्यामसुन्दर व 16/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम प्रदीप थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सन्तोष कुमार, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्तेबल आलोक कुमार सम्मलित रहे।