कच्ची शराब बनाकर बेचने वाले दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार, जंगलों में करते थे शराब का व्यापार

​​​​​​​

नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा दो वांछित अभियुक्तों  को गिरफ्तार किया गया है। इन अभियुक्त द्वारा थाना क्षेत्र नौगढ़ के जंगल स्थित कच्चे घरों में कच्ची शराब का निर्माण हो रहा था।
 

चंदौली जिले के नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा दो वांछित अभियुक्तों  को गिरफ्तार किया गया है। इन अभियुक्त द्वारा थाना क्षेत्र नौगढ़ के जंगल स्थित कच्चे घरों में कच्ची शराब का निर्माण हो रहा था।

बताते चले की पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा बचनु पुत्र लालमनी पुत्र निवासी ग्राम बोझ थाना नौगढ़ तथा रामकेश उर्फ केसर पुत्र झारखन्डे निवासी ग्राम मलेवार थाना नौगढ़ को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग कच्ची शराब बनाकर बिक्री करते हैं विगत दिनों पुलिस की छापेमारी के दौरान फरार हो गए थे लेकिन आज पड़ेे गए।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 29/24 तथा 23/24 धारा 60/62 व 60/60 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अनंत कुमार भार्गव, उप निरीक्षक  धर्मेंद्र शर्मा सम्मिलित रहे।