पंचायत चुनाव में अवैध शराब की सप्लाई पर पुलिस की टेढ़ी नजर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पंचायत चुनाव में सप्लाई के लिए अवैध रूप से ले जा रहे दो शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके पास से पुलिस ने 45 सीसी अवैध शराब के अलावा 5 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है। पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध शराब की
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पंचायत चुनाव में सप्लाई के लिए अवैध रूप से ले जा रहे दो शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके पास से पुलिस ने 45 सीसी अवैध शराब के अलावा 5 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है। पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध शराब की सप्लाई करने वाले तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शराब पर अंकुश लगाने के लिए धरपकड़ तेज है। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर रामउजागीर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 45 शीशी और 5 लीटर कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों को पकड़ा है।

सोमवार को दोपहर बाद पुलिस विभाग की टीम के साथ उपनिरीक्षक अमदहां राधा कृष्ण यादव ने झुमरिया गांव निवासी रमेश पुत्र रामबचन तथा उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद के द्वारा बटौवा गांव निवासी भैयालाल यादव पुत्र रामअधार यादव को चेकिंग के दौरान पकड़ा और थाने ले आए।

अभियुक्तों ने बताया कि शराब पंचायत चुनाव में बांटने हेतु ले जा रहे थे। अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60 Ex एक्ट तहत मुकदमा संख्या 26/21 और 27/21 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

इस दौरान पुलिस टीम में का0 विशाल वर्मा, का0 आनन्द कुंवर, का0 शिवजनक वर्मा ,का0 बालचन्द गुप्ता उपस्थित थे।