नौगढ़ इलाके में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में संपन्न, ये हैं विजेताओं के नाम

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के नौगढ़ में नेहरू युवा केंद्र चंदौली एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता स्थान भेड़ी फार्म के खेल मैदान सम्पन हुई । नौगढ़ दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर बालक वर्ग में रणविजय यादव प्रथम, अनिल यादव द्वितीय ,अरविंद यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालिका
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के नौगढ़ में नेहरू युवा केंद्र चंदौली एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता स्थान भेड़ी फार्म के खेल मैदान सम्पन हुई ।

नौगढ़ दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर बालक वर्ग में रणविजय यादव प्रथम, अनिल यादव द्वितीय ,अरविंद यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालिका वर्ग में सपना मौर्य प्रथम, आंचल द्वितीय और सीमा तृतीय को हासिल किया। 1600 मीटर बालक वर्ग में अनिल यादव प्रथम ,दीपू पाल द्वितीय, गोविंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

लंबी कूद बालक वर्ग में विजय यादव प्रथम, प्रमोद यादव द्वितीय तथा सरफराज तृतीय पर बाजी मारी, तो लंबी कूद बालिका वर्ग में सीमा प्रथम, आंचल द्वितीय, रितिका तृतीय स्थान प्राप्त की। ऊंची कूद बालक वर्ग में मनोज कुमार प्रथम, प्रमोद द्वितीय, त्रिदेव यादव तृतीय स्थान प्राप्त किए। बालिका वर्ग कबड्डी में जीआईसी नौगढ़ प्रथम, यूपीएस रिठिया द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कबड्डी बालक वर्ग में मैंरहवा प्रथम, चमेरबाध द्वितीय के साथ ही साथ वालीबाल बालक वर्ग में देउरा प्रथम, नर्मदापुर द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुये नाम रोशन किया।

खो-खो बालिका वर्ग में जी0आई0सी0नौगढ़ प्रथम तथा यूपीएस रिठिया द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उसी प्रकार खो-खो बालक वर्ग में यूपीएस रिठिया प्रथम ,जी0आई0सी0नौगढ़ को द्वितीय स्थान प्राप्त कर संतोष करना पड़ा।

5 किलोमीटर दौड़ बालक वर्ग में कराया गया था जिसमें विरेंद्र यादव प्रथम स्थान ,रमनजीत यादव द्वितीय ,स्थान रवि यादव तृतीय स्थान प्राप्त किए।

चल रहे दो दिवसीय कार्यक्रम के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनोद कुमार यादव जी के नेतृत्व में कराया गया, जिसका आज समापन नौगढ़ के ब्लाक प्रमुख सुजीत कुमार उर्फ सुड्डु सिंह एवं समशेरपुर के ग्राम प्रधान मनीष कुमार सिंह, जय मोहनी के प्रधान मणिकर्णिका देवी, गोला बाद के क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिलाजीत एडवोकेट एवं ग्राम पंचायत मरवटिया के पूर्व प्रधान नरसिंह यादव एवं मेवा लाल यादव शिवपूजन सिंह यादव अजय प्रताप विक्की यादव विकास कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन कराया गया और सभी विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।