नौगढ़ में मोटर साइकिल की आमने-सामने भिड़ंत, बजरडीहा के पिंटू का टूट गया जबड़ा

सुबह करीब आठ बजे चकरघटृटा थाना के पास मोड़ पर पहुंचते ही खेत की रोपाई के लिए मजदूरों को लाने जा रहे बजरडीहा गांव निवासी पिंटू (23) पुत्र गनेश से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
 

बायोगैस प्लांट में अखिलेश करने जा रहा था ड्यूटी

एक्सीडेंट होने की वजह से पहुंच गया अस्पताल

दोनों को ट्रॉमा सेंटर के लिए किया गया रेफर

चंदौली जिले के नौगढ़ - बरवाडीह मार्ग पर चकरघट्टा थाने के मोड़ पर सोमवार की सुबह दो बाइक  सवारों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उसके बाद घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर चकरघट्टा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सीएचसी ले जाकर में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने हालत गंभीर देख दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

आपको बता दें कि सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मांची निवासी अखिलेश (24) नौगढ़ में जरहर  (चकचोइयां) में  रिलायंस बायोगैस प्लांट पर काम के लिए बाइक से आ रहा था। सुबह करीब आठ बजे चकरघटृटा थाना के पास मोड़ पर पहुंचते ही खेत की रोपाई के लिए मजदूरों को लाने जा रहे बजरडीहा गांव निवासी पिंटू (23) पुत्र गनेश से आमने-सामने की टक्कर हो गई। दोनों गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। चिखने -चिल्लाने  पर पहुंची 112 पुलिस ने उन्हें नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉ. चंद्र कुमार ने दोनों का इलाज किया।

वही बताया जा रहा है कि बजरडीहा निवासी पिंटू का जबड़ा टूटने के साथ ही सर में गंभीर चोट लगी थी, जबकि अखिलेश का दाहिना कंधा फैक्चर हो गया था। दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।