मोटरसाइकिल और ठेले में हुई टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से जख्मी

अचानक रजवाहा माइनर के पास मोटरसाइकिल और ठेले की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे ठेला पलट गया और उसके सभी सामान नष्ट हो गए। वहीं एक्सीडेंट के बाद राजमुनि और श्याम गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
 

टक्कर के बाद पलट गया ठेला

बिखर गया ठेले का सारा सामान

दोनों घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में चल रहा इलाज

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में  सोनभद्र मुख्य मार्ग पर रजवाहा माइनर के पास मोटरसाइकिल और ठेले में टक्कर हो जाने से ठेला चालक और मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन फानन दोनों लोगों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया।


मझगावां गांव के राज मुनि ठेले पर अपना दुकान चलाते थे। शनिवार की शाम पांच बजे ठेले पर सामान लेकर जा रहे थे तभी तिवारीपुर के श्याम मोटरसाइकिल से नौगढ़ कस्बा बाजार में जा रहे थे। अचानक रजवाहा माइनर के पास मोटरसाइकिल और ठेले की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे ठेला पलट गया और उसके सभी सामान नष्ट हो गए। वहीं एक्सीडेंट के बाद राजमुनि और श्याम गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग दौड़ पड़े। हादसे में घायलों की मदद के लिए तत्काल 108 एंबुलेंस और 112 पुलिस को फोन कर दिया मौके पर बुलवाया गया। 108 एंबुलेंस पहुंची तो दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर करके भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।