ब्रेकर पर गिरकर दो लोग घायल, एक की हालत गंभीर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ इलाके के देवखत में पिकनिक मनाकर वापस आते समय दो बाइक सवार ब्रेकर पर अनियत्रित हो गिर गए जिसमें से एक की मौत हो गयी है और दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
बताया जा रहा कि हलीम पुत्र मुहम्मद निवासी अमदहा पिकनिक मनाने गए थे और वहा से वापस घर आते समय अचानक ब्रेकर पर खुद को सम्हाल नहीं पाए और गिर गए। लोगो ने 108 के माध्यम से इन्हे तुरन्त नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार किया गया जहाँ हलीम की हालात गंभीर होंने पर उसे तुरन्त ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया। वहीं उसके साथ शिवम् केशरी पुत्र अजित केशरी भी थे । वह हलीम के साथ ही घर घर जा रहा थे । तभी अचानक मोड़ पर दोनों गिर गए । शिवम् को भी काफी चोट लगी थी ।
इनका प्राथमिक उपचार करने के बाद चकिया के लिए रेफर कर दिया गया। इन दोनों को सर में चोट लगी है जिसमे से एक व्यक्ति को कम लगी थी । तो उनको चकिया के लिए रेफर किया गया ।वही हलीम को ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही मौत होगई।