फिर मिली नौगढ़ इलाके में एक और अज्ञात लाश, पहचान करना पुलिस के लिए चुनौती
तेंदुआ गांव में सड़क के किनारे मिली लाश
बुजुर्ग के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजी लाश
पहचान कराने की हो रही है कोशिश
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके के नौगढ़-रावर्टसगंज मार्ग पर तेंदुआ गांव में सड़क किनारे तड़के सुबह एक अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक की जेब में कोई सामान नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। राहगीरों ने भी मृतक को पहचानने में असमर्थता जताई है। फिलहाल पुलिस उसकी फोटो शेयर करके पहचान में जुटी हुयी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाबांध चौकी प्रभारी राम भवन सिंह यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह सूचना मिली थी कि ग्राम तेंदुआ के समीप सड़क किनारे किसी अज्ञात वृद्ध का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पायी है।
जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 70 वर्ष होगी। उसका रंग गोरा है और उसने क्रीम कलर का पायजामा और सफेद अंडरवियर पहन रखा है। कपड़ों और शरीर पर कोई निशान नहीं होने से वृद्ध की मौत को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी नौगढ़ कृपेन्दर प्रताप सिंह ने लोगों से मोबाइल नंबर 9454403188 और 8738897897 पर सूचित करने का अनुरोध किया है।