कोरोना से मृत लोगों की याद में बनाई जा रही है वाटिका
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बढ़ा कदम उठाते हुए जिलाधकारी संजीव सिंह और डीएफओ रामनगर दिनेश सिंह ने एक और नई पहल की है। इसके तहत अधिकारियों ने कोरोना से संक्रमित होकर जान गंवाने वाले मृतकों के नाम से उनके परिजनों के हाथों से पौधरोपण करवाने की तैयारी शुरू किया है।
कोरोना से मृत लोगों की याद में जयमोहनी रेंज के हरित पट्टीका पौधशाला में ऐसी एक वाटिका बनाई जाएगी, जिसमें मृतकों के नाम पर एवं उनको समर्पित कर पौधे रोपण किया जाएगा। तमाम परिवारों में अब भी गम के हालात हैं। ऐसे में इन परिवारों को हौसला देने के लिए नौगढ़ इलाके में में इस एक अच्छी सराहनीय पहल की शुरुआत की गई है।
मृत लोगों की याद में बनेगी वाटिका
डीएफओ रामनगर दिनेश सिंह ने चंदौली समाचार को बताया कि नौगढ़ में कोरोना से मृत लोगों की स्मृति में एक वाटिका बनाई जाएगी। इस वाटिका में उनके हाथों से पौधारोपण कराया जाएगा जिन्होंने किसी अपने को इस महामारी के दौरान खोया है। पौधों पर नेम प्लेट लगाकर मृतकों के नाम से इन पौधों का नामकरण किया जायेगा और वहीं कोर्डिनेट लेकर जियो टैगिंग के जरिये इन पौधों की यूनिवर्सल आईडी भी बनाई जाएगी, ताकि भविष्य में डिजिटल मैप के जरिये मृतकों के परिजन व परिचित अपने द्वारा रोपित पौधे को आसानी से खोज सकेंगे।
इन पौधों का होगा पौधरोपण
डीएफओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण से मृत्यु का शिकार हुए लोगों की स्मृति में यह निर्णय लिया गया है कि, कोरोना मृतकों के नाम से उनके परिजनों व परिचितों के हाथों ऐसे पौधों को रोपित करवाया जायेगा जो दशकों तक हवा, औषधि और फल प्रदान करते रहें। हरित पट्टिका वन में बनाई जा रही इस स्मृति वाटिका में रोपण के लिए आम, जामुन, नीम, बरगद, पीपल, पिलखन आदि ऐसे पौधों को मंगाया जा रहा है जिनकी आयु कम से कम सौ वर्ष हो। परिपक्व होने तक इन पौधों की देखभाल के लिए वनकर्मियों की नियमित तैनाती रहेगी, ताकि पौधों का संरक्षण बेहतर तरीके से हो सके।
वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल 4 जुलाई दिन रविवार को 12 बजे हरीतिमा पौधशाला में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कमिश्नर के साथ जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।