विश्व हिंदू परिषद का लक्ष्य, 2024 तक हर घर में होगा एक बजरंगी
विश्व हिंदू परिषद का कार्यक्रम
अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे का दावा
2024 तक हर घर में होगा एक बजरंगी
नौगढ़ के देवखत गांव में बसंत मेला
उन्होंने कहा कि दुनिया का कोई हिंदू अपने आप को अकेला महसूस न करे। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने अगले दो वर्षों के अंदर हर घर से एक 'बजरंगी' (बजरंग दल का एक कार्यकर्ता) तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। संगठन ने कहा है कि देश- दुनिया तय में हिंदू हितों को सुरक्षित बनाने के लिए वह हिंदू समुदाय के बीच जनजागृति को लेकर विशेष अभियान चलाएगा और हिंदू समुदाय के हितों को सुरक्षित रखेगा।
विहिप के केंद्रीय मंत्री व अखिल भारतीय सेवा प्रमुख अजय पारीक ने कहा कि जून 1994 में महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान का शिलान्यास अशोक सिंघल ने किया था, तब यहां पर झोपड़ी लगाकर संचालन शुरू हुआ था। समाजसेवियों और दानदाताओं के सहयोग से संस्थान अच्छा कार्य कर रहा है। 2020 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए और यहां के वनवासी छात्र- छात्राओं के लिए 100 कमरों का छात्रावास का शिलान्यास किया।
अप्रैल माह से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और छात्रावास जुलाई से प्रारंभ हो जाएगा। विहिप के सेवा प्रमुख राधेश्याम त्रिवेदी ने आगंतुक अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संस्थान का कार्य प्रगति पर है। अब बनवासी इलाके की बेटियां छात्रावास में रहकर ही उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगी।
इस मौके पर संत रविदास मंदिर के महंत आचार्य भारत भूषण महाराज, समाजसेवी नितिन मल्होत्रा, अनिल नारायण किंजवाडेकर, अशोक सुल्तानिया, रोटरी क्लब के अध्यक्ष रत्नेश जैन, एसडीएम आलोक कुमार, सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, संस्थान के मंत्री अवध बिहारी मिश्रा, दिवाकर मिश्रा, दीपक गुप्ता, कृष्ण कुमार जायसवाल, देवेंद्र साहनी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।