देखिए वीडियो : नौगढ़ में पैमाइश करने गए लेखपालों को महिलाओं ने भगाया
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के धन कुंवारी खुर्द गांव में गुरुवार को सीएम पोर्टल की शिकायत का निस्तारण के लिए संयुक्त पैमाइश करने गए लेखपाल और वन दरोगा को गांव की महिलाओं ने कहासुनी के बाद भगा दिया साथ ही मापने के लिए ले गए जंजीर भी छीनने लगी, भाग कर आए लेखपालों ने एसडीएम नौगढ़ को घटना से अवगत कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।
आपको बता दें कि धनकुवारी खुर्द गांव के बनवारी यादव ने पट्टे की एक विस्वा जमीन का काफी दिनों से सीमांकन नहीं होने पर मुख्यमंत्री के सीएम पोर्टल पर दरखास्त देकर गुहार लगाई थी। मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने वन विभाग की टीम के साथ हल्का लेखपाल संतोष कुमार के सहयोग के लिए लेखपाल चंदन को भी पैमाइश के लिए मौके पर भेजा था। जहां पहले से मौजूद अतिक्रमणकारी जालिम सिंह यादव के पक्ष की महिलाओं ने लेखपालों से कहासुनी के बाद मौके से भगा दिया।
महिलाओं का उग्र तेवर और लाठियों को निकलता देख वन विभाग की टीम के वन दरोगा वीरेंद्र पांडे और वनरक्षक सत्येंद्र गुप्ता समेत अन्य वन कर्मी भी मौके से भाग खड़े हुए।
वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने बताया कि दो अतिक्रमणकारियों के खिलाफ भारतीय वन संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में वन अपराध का मामला दर्ज किया गया है।