देवखत गांव के किसान तहसील के लिए दे रहे हैं अपनी जमीन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके के देवखत गांव के किसानों ने अपनी जमीन तहसील भवन निर्माण के लिए देने की पहल की है। वह अपनी जमीन एक्सचेंज करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी महोदय के सामने रख रहे हैं। इस संबंध में बताया जाता है कि देवखत ग्राम सभा के 8 किसानों का कहना है कि वे
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके के देवखत गांव के किसानों ने अपनी जमीन तहसील भवन निर्माण के लिए देने की पहल की है। वह अपनी जमीन एक्सचेंज करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी महोदय के सामने रख रहे हैं।

इस संबंध में बताया जाता है कि देवखत ग्राम सभा के 8 किसानों का कहना है कि वे अपनी भूमिधरी की जमीन तहसील के लिए एक्सचेंज करना चाहते हैं, क्योंकि कैनाल विभाग की जो जमीन तहसील बनाने के लिए आवंटित की गई है उस पर पानी भरा हुआ है। इसी वजह से वहां का भवन निर्माण कार्य रुका हुआ है। बताया जा रहा है कि भवन निर्माण के लिए पैसा खाते में आ गया है।

मामले में पहल करते हुए तहसीलदार आनंद कुमार कनौजिया देवखत गांव के किसानों से मिलकर यह मशविरा तैयार किया और इसे जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के सामने प्रेषित करवा दिया। इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी संजीव कुमार को निर्देश दिया कि वह इस जमीन को सही से देख कर इसकी सूचना एक हफ्ते के अंदर भेजें, ताकि भवन बनाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।