जल संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान, खंड विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जल संरक्षण के प्रति जागरूक हों लोग
तभी बचेगा जल धरती का जल
जिला परियोजना समन्वयक मनोज कुमार सैनी भी रहे मौजूद
चंदौली जिले के विकास खंड नौगढ़ के सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति के तत्वाधान में मंगलवार को जल जागरूकता अभियान के प्रति गोष्ठी का आयोजन किया गया। विकास खंड के विभिन्न गांवों में जागरूकता अभियान के लिए आई गाड़ियों को खंड विकास अधिकारी अमित कुमार और सहायक जिला परियोजना समन्वयक मनोज कुमार सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर फाल्कान के जिला परियोजना समन्वयक मनोज कुमार सैनी ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत नौगढ़ के सभी गांवों में आम जनमानस को जल जागरूकता एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन कर ग्रामीणों को जल संरक्षण और जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा। इसमें पंचायतों की टीम गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को जागरूक करेगी।
इस दौरान उपस्थित लोगों को बताया गया कि जल संरक्षण कैसे किया जाएगा। वर्षा के जल को रोकने और पानी का प्रयोग कैसे करना है, इसकी जानकारी दी जाएगी। जिससे पानी का प्रयोग करने के बाद भी पानी का बचाव किया जा सके। यह सभी जानकारियां कार्यशाला के माध्यम से ग्रामीणों को दी जाएंगी।
इस मौके पर ज्वाइंड वीडियो अनिल कुमार, एडिओ कोऑपरेटिव सुधीर कुमार, जेई बागीश कुमार एवं संस्थान के सुनील यादव, मन्सा तिवारी, उपेंद्र साहनी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।