जानिए, नौगढ़ से क्यों टूटा 25 गांवों का संपर्क, रपटे के ऊपर से बह रहा है पानी    

 

चंदौली जिले के नौगढ़ में लगातार तीन  दिनों से जमकर हुई बारिश के कारण सोनभद्र को जोड़ने वाला नौगढ़- गंगापुर तथा चकरघट्टा मार्ग के बीच ब्रह्मनाल ड्रेन पर बना दोनों रपटा पानी में डूब गया है। पानी रपटा के उपर से होकर बह रहा है। जिसके कारण 25  गांव के लोगों का संपर्क मुख्यालय से टूट चुका है। आने जाने का रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुका  है। 


 आपको बता दें कि रपटा डूबने के कारण  बीमार और लाचार गांव के लोग 20  किलोमीटर का चक्कर लगाकर घर पहुंच रहे हैं। जलभराव के कारण सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूब गई है। अगर एक बरसात और हुई तो तेजबहाव के कारण रपटा कभी भी टूट सकता है। रपटा टूटा तो इन गांव के लोगों के सामने आवागमन की गंभीरत समस्या खड़ी हो जाएगी।


 नौगढ़ तहसील, ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क ज़रहर  गांव के निकट से गुजरती है। ब्रह्मनाला ड्रेन पर दो रपटा पुल बना है। इसी से होकर दानौगढां, टिकुरिया, गंगापुर, महादेवपुर, भंदई , बरबसपुर, रहमानपुर, बकुलघट्टा,पडंहवा, चकरघट्टा, बजरडीहा, परसिया, भैसोड़ा, बरवाडीह व अन्य गांव के लोगों का आना जाना होता है। अब नौगढ़ बाजार पहुंचने के लिए लोगों को 20 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

 ब्रह्म नाल रपटा के ऊपर से पानी के तेज बहाव के कारण पैदल, साइकिल और दुपहिया से आने जाने वालों के लिए रास्ता पूरी तरह से बंद हो चुका है। चार पहिया वाहन रिस्क उठाकर आ जा रहे  हैं। जिसके कारण कभी भी दुर्घटना घट सकती है। गंगापुर गांव के ग्राम प्रधान मौलाना यादव ने बताया कि  रपटापुल की जगह पुल बनाने की मांग कई सालों से की जा रही है लेकिन पुल नहीं बनाया गया। मजबूर होकर लोग रपटा पुल पर असुरक्षित सफर कर रहे हैं। गांव के युवक इन दिनों नदी में छलांग लगा कर खूब आनंद ले रहे हैं। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ भी लग रही है।