नौगढ़ में ससुराल आए शराबी ने तैश में माचिस जलाया और फूंक दी अपनी बाइक
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के अंतर्गत मझगाई गांव में तेन्दुआ के समीप मेन रोड पर ससुराल आये हुए युवक ने बाइक फूंकने के बाद मौके से फरार हो गया। घटना सायं काल 7 बजे की है।
बता दें कि राजकुमार पुत्र चुंन्नीलाल ग्राम सईजन कला, थाना रावर्टसगंज, सोनभद्र का निवासी है। काफी दिनों के बाद वह अपने ससुराल मुन्ना के यहां आकर 4 -5 दिनों से रह रहा था। सायंकाल शराब के नशे में वह अपनी पत्नी इंद्रकला से झगड़ा करने लगा। किसी बात को लेकर वह बालेश्वर यादव के परचून की दुकान के सामने खड़ी अपने बाइक में माचिस जलाकर आग लगा दिया और बाइक जलता हुआ छोड़कर भाग गया। बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
उसका पत्नी से 4- 5 वर्षों से अनबन था। उसकी पांच वर्ष की एक बेटी भी है। बाइक जलाने के दौरान शोरगुल सुनकर घर से बाहर निकल कर आयी उसकी साली चंद्रकला और दोनों साले जयप्रकाश , ओमप्रकाश ने माचिस छीनने का भी प्रयास किया लेकिन नशे में धुत वह दोनों को गालियां देने लगा। बाइक को जलता छोड़ वह फरार हो गया।
पुलिस का कहना है कि युवक शराब के नशे में था उसने अपनी बाइक खुद जलाया है इसलिए किसी ने रिपोर्ट भी नहीं दिया।