रामनाथ चौबे इंटर कॉलेज के पास खुल गयी है अंग्रेजी शराब की दुकान
 

ग्रामीणों ने बताया कि विशेश्वरपुर में भी ग्रामीणों ने विरोध कर दुकान हटवायी थी लेकिन अंग्रेजी शराब की दुकान संचालक गांव में विद्यालय के सामने ही अंग्रेजी शराब की दुकान को खोल दिया है।
 

 रामनाथ चौबे इंटर कॉलेज के पास मिलेगी अंग्रेजी शराब

शिकायत को अनसुनी कर रहे हैं अधिकारी

गांव वाले आरपार की लड़ाई के मूड में 

चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील के रामनाथ चौबे इंटर कॉलेज के पास अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को दुकान के पास प्रदर्शन किया और उसे हटाने की मांग की। लोगों का कहना था कि पहले दुकान विशेषरपुर गांव में चलती थी। कुछ दिन पहले इसे कॉलेज की बाउंड्री के सामने खोल दिया गया है। इससे यहां पढ़ने वाले बच्चों को परेशानी होगी।

गांव के लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग के प्रावधानों के मुताबिक शराब की दुकान विद्यालय या मंदिर परिसर से 500 मीटर की दूरी पर ही खोली जा सकती है, लेकिन मनमाने ढंग से विद्यालय के पास किराए के मकान में दुकान खोली गई है। ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की थी। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों ने बताया कि विशेश्वरपुर में भी ग्रामीणों ने विरोध कर दुकान हटवायी थी लेकिन अंग्रेजी शराब की दुकान संचालक गांव में विद्यालय के सामने ही अंग्रेजी शराब की दुकान को खोल दिया है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विद्यालय के पास से शराब की दुकान नहीं हटायी गयी तो वे तहसील मुख्यालय का घेराव करेंगे। 

प्रदर्शन करने वालों में कैलाश कुशवाहा, विजय कुमार, शिव पूजन, शारदा कोल, रंजन सिंह, महेंद्र कोल ,नीतीश कुमार, अजय कुमार, प्रीतेश, सिंह, शिवधार मौर्या, शिव नारायण सिंह, रवीश कुमार शामिल रहे।