नौगढ़ में कैसे वन विभाग की टीम को महिलाओं ने घेरा,  जंगल को जोतने वाले ट्रैक्टर पर एक्शन  

थाना प्रभारी रमेश यादव फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस की गाड़ी देखते ही भीड़ पीछे हटी, लेकिन ट्रैक्टर के सामने महिलाओं ने मानो दीवार बना ली।
 

जंगल को ट्रैक्टर से जोता जा रहा था

रेंजर की टीम घिरी

भीड़ बोली – ट्रैक्टर नहीं जाएगा

नहीं तो तुम भी नहीं जाओगे

ईंट-पत्थर लेकर महिलाओं ने घेरा

वन विभाग की गाड़ी जलाने की थी तैयारी

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में जयमोहनी रेंज का जंगल बुधवार को जंग का मैदान बन गया। आरक्षित वन भूमि की जुताई कर रहे अतिक्रमणकारियों पर जैसे ही वन विभाग ने सुबह शिकंजा कसा, पूरी बस्ती पर वन विभाग की टीम पर टूट पड़ा। ट्रैक्टर जब्त हुआ तो उसे छुड़ाने के लिए महिलाएं और पुरुष हाथ में ईंट-पत्थर लेकर सामने आ गए। साथ में धमकी देने लगीं कि --‘अगर ट्रैक्टर गया तो तुम सब नहीं जाओगे’। 

बताया जा रहा है कि वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन के नेतृत्व में टीम जैसे ही ट्रैक्टर लेकर रेंज लौट रही थी, रास्ते में दीवार बनकर महिलाओं ने पूरी टीम को घेर लिया।‌गालियों की बौछार, मारपीट की धमकी, और फिर सरकारी वाहन को आग लगाने की कोशिश — माहौल पूरी तरह बेकाबू हो गया, रेंजर के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। 

थाना प्रभारी रमेश यादव फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस की गाड़ी देखते ही भीड़ पीछे हटी, लेकिन ट्रैक्टर के सामने महिलाओं ने मानो दीवार बना ली। वन विभाग और पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा, लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई।

27 अतिक्रमणकारियों पर नामजद केस
सा वन दरोगा वीरेंद्र पांडे ने नौगढ़ थाने में FIR दर्ज कराई है। 27 लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें विशेषरपुर, फरऔर भरदुवा गांव के कई लोग शामिल हैं। अन्य अज्ञात की पहचान की जा रही है। इस टीम में गुरुदेव सिंह, रोहित गुप्ता, मुलायम सिंह, भोला पाल, नरसिंह, प्रेम नारायण सहित अन्य वनकर्मी मौजूद थे, जिन्हें महिलाओं की भीड़ ने घेर लिया था। अगर पुलिस न पहुंचती, तो हालात और बिगड़ सकते थे।

पहले भी हो चुका है हमला
जयमोहनी रेंज की ये कहानी नई नहीं है। 2008 में DFO परमात्मा प्रसाद वर्मा को दौड़ा लिया गया था, वे जान बचाकर चलती बस में घुसे थे। इसके अलावा एक और घटना में तत्कालीन रेंजर कुंज मोहन वर्मा को महिलाओं ने पीटकर साड़ी पहनाने तक की हद पार कर दी थी। अब 2025 में भी वही कहानी दोहराई जा रही है।