डायरिया से पीड़ित महिला की हुई मौत, स्वास्थ्य विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश
डायरिया की चपेट में आने से आशा देवी की मौत
एक प्राइवेट हास्पिटल में चल रहा था इलाज
चंदौली जिले के नौगढ़ में डायरिया की चपेट में आने से मलेवर गांव निवासी लालबरती की पत्नी आशा देवी की मौत हो गई। आप को बता दें कि वह चार दिनों से उल्टी दस्त से पीड़ित थी। उसका इलाज एक प्राइवेट हास्पिटल में कराया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार समीपवर्ती गांव मलेवरिया में एक पखवाड़े से डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता से पीड़ितों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। लोग प्राइवेट झोलाछाप डाक्टरों से इलाज कराने के लिए विवश हैं।
इस संबंध में भाजपा नेता अरविंद तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाया है। कहा कि बार-बार सूचना दिए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुँच जाती तोअच्छा रहता लेकिन कोरमपूर्ति कर वापस लौट जाती है। पीड़ितों का समुचित इलाज नहीं किया जाता है।
वही ग्रामीणों का कहना है कि यदि स्वास्थ्य विभाग की टीम यहाँ भी कैंप लगाकर लोगों का जांच कर दवा देती तो इस गाँव में भी डायरिया से किसी की मौत नहीं होती ।