मोटरसाइकिल गड्ढे में पलटी, घायल महिला ट्रॉमा सेंटर रेफर
भाई के साथ दवा करा कर लौट रही थी महिला
परसिया गांव की प्रतिमा का सर फटा, दाहिना पैर हुआ फ्रैक्चर
नौगढ़ - मधुपुर मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा
चंदौली जिले के तहसील क्षेत्र के नौगढ़- मधुपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार को सायं काल एक बाइक सवार असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गया। पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद चिकित्सकों ने बीएचयू के लिए रेफर कर दिया।
आपको बता दें कि चकरघटृटा थाना क्षेत्र के परसिया गांव की प्रतिमा (27) सोमवार को सुबह बाइक पर बैठकर अपने भाई सुनील के साथ दवा इलाज कराने मधुपुर मार्केट में गई थी, सायं काल वह वापस अपने घर परसिया आ रही थी। मधुपुर से नौगढ़ मुख्य मार्ग पर बाइक अचानक असंतुलित होकर सड़क के किनारे एक गड्ढे में पलट गई।
बताया जा रहा है कि बीमार महिला का सर फटने के साथ ही उसका दाहिना पैर भी फैक्चर हो गया है। घटना के बाद बाइक चला रहा उसका भाई सुनील 108 एंबुलेंस पर लादकर सीएचसी नौगढ़ में भर्ती कराया। चिकित्सक सुनील सिंह ने महिला के सर और पैर में गंभीर चोट लगने से बेहतर इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है।